India vs Sri Lanka2nd-T20: Navdeep Saini statement after got Man Of The Match. In the days to come Navdeep Saini might be tempted to watch Danushka Gunathilaka’s dismissal on loop. The left-handed Sri Lankan batsman had backed away and was making room for an expansive lofted cover-drive. Saini took 2 wickets for 18 runs in 4 overs. He was awarded the 'Man of the Match'. After the match, Saini revealed the secret of his success and told where he changed the bowling.
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में सुर्खियां बटोर लीं...भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई लेकिन इस जीते के हीरो रहे नवदीप सैनी...नवदीप ने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की...सैनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले...उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजा गया..मैच के बाद सैनी ने अपनी सफलता का राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने गेंदबाजी में कहां बदलाव किया है...
#NavdeepSaini #ViratKohli #INDvsSL2nd-T20 #Indore